रात के अंधेरे में यहाँ होता है काला कारोबार

प्रतापगढ
24.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रात के अंधेरे में यहां होता है काला कारोबार
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र लक्ष्मण पुर के डांडी साधन सहकारी समिति में कालाबाजारी पर कब लगेगा लगाम, किसान खाद के लिए परेशान, देना पड़ रहा है प्राइवेट दुकानदारों को अधिक दाम, सरकारी गोदामों मे जारी है रात के अंधेरे मे काला कारनामा ,स्थानीय ग्रामीणों ने लगाए आरोप, उप प्रभागीय न्यायाधीश को पत्र लिखकर ग्रामीणों ने किया शिकायत, लगाया आरोप ।
अब मामले मे निष्पक्ष जांच होता है या फिर कागजों मे दफन हो जाता है जांच, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, फिलहाल सरकारी गोदामों से इस तरह को कृत्य होना किसानों के साथ धोखा जरुर है ।
Comments