न्यायालय में तलब नगर कोतवाल ने खुन्नस खाकर भाजपा नेता का कांटा 11 हजार रुपये का चालान

प्रतापगढ
26.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
न्यायालय में तलब नगर कोतवाल ने खुन्नस खाकर भाजपा नेता का काटा 11 हजार रुपये का चालान
भाजपा कार्यकर्ता के हत्या मामले में न्यायालय से तलब नगर कोतवाल ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता से अभद्रता कर जबरन 11000 हज़ार रुपये का चालान काटा।26 बार रक्तदान करने वाले भाजपा पदाधिकारी मनोज वैश्य के मामले में बार-बार आख्या न लगाने के कारण नगर कोतवाल प्रवीण कुशवाहा को न्यायालय ने फटकार लगाकर तलब किया था मामले की पैरवी कर रहे थे भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता। इसलिए व्यक्तिगत तैश निकालने के लिए किया 11000 रु॰ का फ़र्ज़ी चालान।कार्यकर्ताओं के सदैव लड़ने वाले भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता के विरुद्ध ग़ैरजिम्मेदाराना कार्यवाही से भाजपा व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश।मकंद्रूगंज चौकी का घेराव कर सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने कोतवाल को निलम्बित करने की माँग की। नगर कोतवाल ने कार्यकर्ताओं से की धक्का मुक्की। निलम्बन नहीं होने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध करने की धमकी दी।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने कार्यवाही का भरोसा जताते हुए, मामले की सीओ को सौंपा है।
Comments