खनन माफियाओ ने नहर को पाट कर बनाया रास्ता, आखिर कैसे पहुँचेगा टेल तक पानी

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खनन माफियाओ ने नहर को पाट कर बनाया रास्ता, आखिर कैसे पहुँचेगा टेल तक पानी
प्रतापगढ के जिलाधिकारी का आदेश हुआ हवा हवाई खनन माफियाओं ने सारी हदें तोड़ी।विकासखंड बिहार के कमासिन चकवड गांव के सामने हीरागंज रजबहा की छोटी नहर पाटकर मिट्टी निकालने के लिए खनन माफियाओं द्वारा बनाया गया रास्ता।पानी न आने को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही बाघराय कमासिन चकवड कि यह नहर।बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के दर्जा प्राप्त मंत्री को इसी नहर में पानी न आने को लेकर किसानों ने दिया था ज्ञापन।आज उसी नहर को खनन माफियाओं ने पाटकर बनाया रास्ता। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि नहर में पानी आएगा तो रास्ता बंद होने से आगे टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी।।
Comments