नहीं चेती पुलिस तो हो सकता है खून-खराबा

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नहीं चेती पुलिस, तो हो सकता है खून-खराबा
प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे लछिमन डभियार गांव में जबरन लोगों की भूमिधरी में सड़क निर्माण कराये जाने की सियासत अब खूनी संघर्ष का रुप लेने वाली है। जबकि बंटवारे को लेकर उपजिलाधिकारी लालगंज के न्यायालय में वाद विचाराधीन है। जानकारी हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैतरणी पार लगाने के लिए राजनीति करने वाले लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। सांगीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डभियार के पूरे लछिमन गांव में भूमिधरी में जबरन सड़क बनाने के लिए तीन माह से सियासत की जा रही है।डभियार की गाटा संख्या 4ख का रकबा दस बीघे का है। अभी तक भूमि का सरकारी बंटवारा नही हुआ है। गांव के लोगों का कहीं से भी आवागमन बाधित नही है। लेकिन गंवई राजनीति करने वाले गांव के लोगों में फूट डालकर सड़क का जबरन निर्माण कराने पर तुले हैं, जिससे गांव का आपसी सौहार्द खराब हो और ग्रामीण आपस में सिर फुटौवल कर लें। गांव के योगेन्द्र तिवारी व रामकली पत्नी रामलाल बर्मा ने सांगीपुर थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर बंटवारे के पश्चात आपसी सहमति से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है। इसके बावजूद कुछ लोग गांव का आपसी सौहार्द बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Comments