किशोरी के शव की हुई पहचान,पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किशोरी के शव की हुई पहचान, पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के आला पुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात किशोरी का शव विगत रविवार को मिला।पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जिसकी पहचान देर शाम हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि उक्त शव प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के किसुनदास पुर निवासी कमलेश कुमार यादव की पुत्री पूजा यादव का है।जो शनिवार को दोपहर 2 बजे घर से शौच के लिए निकली थी।कमलेश कुमार यादव रायबरेली में होम्योपैथिक चिकित्सालय में वार्ड ब्लाय के पद पर कार्यरत है जो शनिवार को चिकित्सालय से छुट्टी लिया था और अपनी पत्नी को लेकर ऊंचाहार गया था।और घर में पूजा और उसका भाई था, पूजा दोपहर में अपने भाई से बताया कि वह शौच को जा रही है।उसके बाद पूजा का शव रविवार को भोर में उक्त स्थान पर मिला। पूजा यादव बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी।पुलिस ने कमलेश की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने का अभियोग दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह कमलेश कुमार यादव को थाने में बैठाकर उससे पूछताछ शुरू कर दिया है। पुलिस मामले को आनर किलिंग से भी जोड़ कर देख रही है। वैसे थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments