आखिर कुम्भकर्णी नींद से कब जागेगा सिंचाई विभाग, दिसम्बर महीना बीत रहा है--माइनर सूखी, किसान परेशान

प्रतापगढ
25.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आखिर कुम्भकर्णी नींद से कब जागेगा सिंचाई विभाग, दिसंबर महीना बीत रहा - माइनर सूखी , किसान परेशान।
सरकार किसानों को खुशहाल बनाने और आय दोगुनी करने का दावा कर रही है, लेकिन प्रतापगढ जिले का सिंचाई विभाग कुण्डा सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगा हुआ है। सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से दिसंबर महीना बीत रहा है लेकिन मानिकपुर रजबहा सूखी पड़ी हुई है।
बता दें कि शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई मानिकपुर रजबहा का टेल थाना हथिगवां का नौवस्ता गांव है । जिससे क्षेत्र के पुरनेमऊ, डीहा, पाण्डेय का पुरवा ,महेवा ,मोहनपुर चिरैया ,मिश्रदयालपुर, हनुमाननगर ,तिवराननकापुरवा, मल्लाकापुरवा, हथिगवां ,बटौवा नौवस्ता समेत दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसल सूखने की कगार पर है । क्षेत्र के किसान परेशान हैं किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा बेखबर होकर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने में मस्त है। क्षेत्र के महात्मा बालयोगी जी महराज, बजरंगसेना तहसील अध्यक्ष विवेक जी महराज, जगन्नाथ विश्वकर्मा, लाल जी मिश्र, विष्णु जी महराज एडवोकेट, विमल गोपाल, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अन्नू यादव, गोविंद यादव, विनय आचार्य, राजाबाबू समेत सैकड़ों किसानों ने सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र हनुमाननगर माइनर में टेलतक एवं हथिगवां क्षेत्र के नौवस्ता गांव में स्थित टेल तक अविलंब पानी पहुंचाकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाए।
Comments