सड़क परियोजनाओं के भूमि पूजन कल आयेंगी मोना व प्रमोद

प्रतापगढ
28.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सड़क परियोजनाओं के भूमिपूजन में कल आयेगीं मोना व प्रमोद
प्रतापगढ़ जनपद के विधान सभा क्षेत्र राम पुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना कल मंगलवार को सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ क्षेत्र मे दो सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगी। विधायक मोना पूर्वान्ह ग्यारह बजे नौढ़िया के सूबेदार का पुरवा तथा रामपुर बावली के समीप सेवकराय गांव मे कोविड प्रोटोकॉल के तहत विकास सभाओं को भी संबोधित करेंगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।
Comments