आग लगने से दो मवेशी सहित गृहस्थी खाक, नामजद तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

प्रतापगढ
01.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आग लगने से दो मवेशी सहित गृहस्थी खाक, नामजद तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे चिरंजीव मजरे भरतगढ़ निवासी दलित रामनाथ सरोज व नोखेलाल सरोज पुत्रगण भुल्लू सरोज के घर सोमवार की रात लगभग 10 बजे अचानक आग की लपटे दिखाई पडी़, देखते ही देखते आग ने प्रचंड़ रूप धारण कर लिया, हल्ला- गुहार पर पहुँचे ग्रामीण व परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास परन्तु तब तक पूरी गृहस्थी, दो मवेशी जलकर राख हो गया। सूचना के बाद भी पुलिस दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुँची।पीड़ित ने गाँव के युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
Comments