पोलिग पार्टी की बस की ट्रक से हुई आमने-सामने टक्कर, 04 कर्मचारी मामूली रूप से घायल

प्रतापगढ
01.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पोलिंग पार्टी की बस की ट्रक से हुई आमने-सामने टक्कर, 04 कर्मचारी मामूली रूप से घायल
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लीला पुर के पास पोलिंग पार्टी की बस और ट्रक में सामने-आमने की टक्कर,हादसे में चार मतदान कार्मिक मामूली रूप से घायल ,हादसे में बाल-बाल बचे कई मतदान कार्मिक,स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव सम्पन करा कर बैलेट बॉक्स जमा करने जीआईसी लौट रहे थे आधा दर्जन से अधिक मतदान कार्मिक,दूसरे बस से जीआईसी लाये गए मतदान क्रमिक,प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ मतदान केंद्र की थी पोलिंग पार्टी।
Comments