प्रधान ने बांटी मिठाई तो चमक ऊठे चेहरे, छाई खुशी की लहर

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान ने बांटी मिठाई तो चमक उठे चेहरे ,छाई खुशी की लहर
प्रतापगढ जनपद के विकास खंड कुंडा के सुजौली ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र ने शुक्रवार को दीपावली पर्व पर ग्रामीणों को कपड़े, मिठाई, और खिलौने बांटे। कपड़े और मिठाई जैसे ही ग्रामीणों के हाथ लगे तो उनके चेहरे की रौनक बयां करने लगी कि हां आज ही दीपावली का त्यौहार है। खिलौने मिलने परबच्चों ने खुशी का इज़हार किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के लगभग700 घरों में मिठाई व उपहार वितरित किए गए। दपावली पर्व पर ग्राम प्रधानद्वारा उपहार मिलने पर ग्रामीणों ने कहाकि हर त्यौहार पर ऐसे ही कपड़ेमिलने लगे तो कहीं और मांगने की जरूरत ही न पड़े। मो. मुश्तीक, दरोगा सरोज, मो. मान, मो. कयूम, इसरार, हरीलाल यादव, कड़ेदीन, एडवोकेट उमाकांतनिर्मल, घनश्याम धुरिया, टीएन यादव, शिव प्रसाद गुप्ता, बब्बू पाल, मोतीलाल आदि ग्रामीणों ने कहाकि प्रधान ने यह बहुत ही नेक काम किया है जो बहुत ही सराहनीय है। इसी तरह हर ग्राम प्रधान को अपने गांव की जनता के सुख दुख में शामिल होना चाहिए। क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य की जमकर सराहना की।"
Comments