दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर लाखों की चोरी

प्रतापगढ
12.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बंधवा बाजार में बीती रात एक किराने की दुकान के पीछे लगे हुए लोहे के दरवाजे को चोरों ने तोड़कर ढाई लाख रुपए नकदी सहित महंगे किराना के सामान इनवर्टर आदि उठा ले गए सुबह दुकान पर पहुंचे व्यापारी ने दुकान खोला तो उसके होश उड़ गए पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बंधवा बाजार में बाजार के पृथ्वीगंज रोड पर सुभाष उमरवैश्य का घर है वह बंधवा बाजार से उसरौली जाने वाली रोड पर एक किराने की थोक व फुटकर की दुकान चलाते हैं।बुधवार की रात किराने की दुकान के पीछे लगे हुए लोहे के गेट को चोरों ने काटकर दरवाजा निकाल लिया और दुकान में घुसकर रखें ढाई लाख रुपए नकदी और अन्य कीमती सामान सहित इनवर्टर बैटरी जनरल स्टोर का कीमती सामान काजू बादाम सहित कई अन्य कीमती सामान चोर उठा ले गए।
सुबह सुभाष जब दुकान खोलने के लिए मेन गेट का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था चोरी की सूचना सुभाष ने कोतवाली पट्टी में दिया मौके पर पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सिंह और पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे दुकानदार ने अभी तहरीर नहीं दी है।
Comments