प्रतापगढ में अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देकर किया प्रदर्शन ,दी गिरफ्तारी

प्रतापगढ
08.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देकर किया प्रदर्शन,दी गिरफ्तारी
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर किसान नेताओं वह विपक्षी दलों के नेताओं की गिरफ्तारी की है जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सपा, कांग्रेसी ,बहुजन मुक्ति मोर्चा समेत विभिन्न दलों के प्रमुख पदाधिकारी हैं। इसके बावजूद अनेक संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देकर कचेहरी से जुलूस निकालकर अंबेडकर चौराहे पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शन करने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तितर-बितर किया और 25 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार होने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह, कम्युनिस्ट नेता राजमणि पांडे, सीपीएम के जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल एटक के मजदूर नेता रामसूरत , अंतरराष्ट्रीय किसान परिषद के प्रदेश सचिव रशीद अहमद, बहुजन मुक्ति मोर्चा के हरकेश गौतम ,अवध विकास मंच के शम्स तबरेज खेत मजदूर यूनियन के नेता जितेंद्र बहादुर सिंह, भीम आर्मी के तबरेज खान ,किसान परिषद के सादिक मुस्ताक राजेश पासी सुरेंद्र गौतम बौद्ध परिषद प्रतापगढ़ के अध्यक्ष गुलाब गौतम आदि को गिरफ्तार कर लिया गया । कुंडा तहसील मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कमेटी के संरक्षक मंडल के सदस्य लाल बिहारी शुक्ला एवं निर्माण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष संजय शुक्ल के नेतृत्व में निर्माण मजदूर यूनियन के लाल वर्दीधारी स्वयंसेवकों ने कुंडा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जिसमें काले किसान कानून को वापस लिए जाने, श्रम कानूनों को चार शहरों में किए जाने को वापस लिए जाने विद्युत बिल 2020 वापस ले जाने देशभर में एवं जनपद में गिरफ्तार किए गए सभी किसान नेताओं और विरोधी दल के नेताओं को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की।
Comments