सात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास व बलवा का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
02.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा बलवा का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा तथा घर में घुसकर मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के पूरे भट्टाचार्य बीजूमऊ निवासी मुन्ना सरोज ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती तेइस नवंबर को गांव के लालजी, राजकली, हरिशचंद्र, त्रिभुवन, नन्हे, मालती, सिद्धनाथ ने बच्चों के विवाद में लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से हमला बोल दिया। आरोपियों ने पीड़ित को मारना पीटना शुरू किया तो वह शोर मचाते जान बचाने को घर में घुस गया। इसके बाद आरोपी जबरिया उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से मारपीट कर पीड़ित व उसकी पुत्री को चुटहिल कर दिया। हमले में पीड़ित तथा पुत्री गम्भीर चोट के कारण बेहोश हो गए। तहरीर के आधार पर मंगलवार की रात पुलिस ने आरोपी लालजी समेत सात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
Comments