चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का अभियोग दर्ज

प्रतापगढ
16.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ एसपी के निर्देश पर घर मे घुसकर मारपीट तथा तोडफोड का केस दर्ज किया है। कोतवाली के ढ़िगौंसी निवासी संतोष गौतम की विधवा सविता देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बारह दिसंबर को दिन मे बारह बजे गांव के अनिल कुमार, सतीश, रीना तथा मंजू ने रंजिशन उसे घर मे घुसकर लाठी डंडे से मारापीटा। आरोपियो ने पीडिता को गाली देते हुए गृहस्थी के सामान तोडकर नष्ट कर दिये। पीडिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी किंतु मुकदमा नही दर्ज किया गया। इस पर मंगलवार को पीडिता ने तहसील समाधान दिवस मे एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई। एसपी अनुराग आर्य ने कोतवाली पुलिस को फौरन केस दर्ज किये जाने के निर्देश दिये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Comments