ईट भट्ठा धारक 30 नवम्बर तक देय राजस्व जमा किये जाने के चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करें--जिलाधिकारी

प्रतापगढ
28.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ईट भट्ठा धारक 30 नवम्बर तक देय राजस्व जमा किये जाने के चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करें-डीएम
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने जनपद के ईट भट्ठा धारकों को सूचित किया है कि दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक देय राजस्व जमा किये जाने के चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करें, यदि देय राजस्व न जमा किया गया हो तो निर्धारित लेखा शीर्षक के अन्तर्गत मय ब्याज सहित जमा कर चालान की प्रति प्रस्तुत करें। अन्यथा निर्धारित अवधि के उपरान्त नियमानुसार/शासनादेशानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल करने की कार्यवाही की जायेगी जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित ईट भट्ठा स्वामी का होगा।
Comments