भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक में नये मतदाताओ का नाम बढ़ाने तथा मृतकों के के नाम हटाने पर लिया गया निर्णय

प्रतापगढ
11.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक में नये मतदाताओ का नाम बढ़ाने तथा मृतकों के नाम हटाने पर लिया गया निर्णय
प्रतापगढ जनपद के लक्ष्मणपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा कोठार मंगोलपुर में सांसद संगमलाल गुप्ता के आगमन के साथ बूथ स्तरीय मीटिंग का आयोजन कल गुरूवार को देर शाम आयोजित किया गया।जिसमें नये वोटरों का नाम बढ़ना व मृतक का नाम कटना ये बिन्दु मुख्य रूप से है।वोटरलिस्ट में जल्द से जल्द अंकित करवाने की बात कही गई है।साथ ही गांव की वर्षों से चली आ रही समस्या को भी सुना।जिसमें मुख्यतः प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र कोठार मंगोलपुर मे कई सालों से जर्जर अवस्था में है। पुन : निर्माण और गांव में सम्पूर्ण विद्युतीकरण का भी आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने सांसद संगमलाल गुप्ता से मांग पत्र में कोठार नहर से सगरा नहर पर काली सडक की माग,यात्री प्रतिक्षालय,हाई मास्ट लाइट,रमाशंकर दुबे के इलाज हेतु सम्पूर्ण धनराशि की ग्रामीणो ने माग किया।कार्यक्रम में राकेश दुबे प्रधान पुत्र शानू , अरुण सिंह बदानी पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ,कोठार बूथ अध्यक्ष मनोज दुबे,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणपुर जयभगवान,जिला उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ मुरली धर उपाध्यक्ष,सरसिज तिवारी मण्डल उपाध्यक्ष,गया प्रसाद मौर्य,ललित दुबे ,राम निहोर वर्मा, देव दुबे ,संतराम वर्मा ,मनोज कुमार,अतुल द्विवेदी,शिवबरन विश्वकर्मा,राम आधार वर्मा व निक्की तिवारी मौजूद रहे।
Comments