एक लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की 01 मोबाइल व अवैध तमंचा-कारतूस बरामद

प्रतापगढ
29.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की 01 मोबाइल व अवैध तमन्चा-कारतूस बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना हथिगवां से उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 228/20 धारा 392 भादवि में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अजीत मिश्रा उर्फ नान पुत्र सज्जन लाल मिश्रा नि0 बछरौली थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र हथिगवां के बरौधा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उक्त मुकदमे से सम्बन्धित लूट की एक मोबाइल, 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त अजीत मिश्रा उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 232/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अजीत मिश्रा उपरोक्त ने पूछताछ में बरामद मोबाइल के सम्बन्ध में बताया कि दिनांक 18.11.2020 को मैने अपने साथी अनुज पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय नि0 जमलामऊ थाना बाघराय के साथ मिलकर भदशिव मोड़ के पास से दो व्यक्तियों से उनकी एक मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व 900/- रू0 छीन लिये थे (इस सम्बन्ध में थाना हथिगवां पर मु0अ0सं0 228/20 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है), यह मोबाइल उसी घटना की है तथा लूट की मोटर साइकिल के साथ मेरे साथी अनुज उपरोक्त को प्रयागराज पुलिस ने पकड़ लिया है।
Comments