लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतापगढ
21.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2020 के मतदान दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आज राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसमें 300 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में पीठासीन प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी उपस्थित रहे, ट्रेनिंग को सुपर मास्टर ट्रेनर एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा कमरों में कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों से प्रश्न भी पूछे गये और उनके सही उत्तर भी प्राप्त किये गये, साथ ही उनकी निर्वाचन सम्बन्धी शंकाओं का समाधान भी किया गया एवं बैलेट बॉक्स को सही प्रकार से खोलना एवं बंद करना सिखाया गया तथा अन्य महत्वपूर्ण परिपत्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रशिक्षण का निरीक्षण जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने सभी कमरों में मतदान कार्मिकों एवं मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बातें की और उनसे प्रश्न भी पूछा। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी ही मतदान केन्द्र के प्रभारी होगें तथा स्वंत्रत, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण मतदान के लिये उत्तरदायी होगें। पोलिंग बूथों पर आवश्यक तैयारियों का उत्तरदायित्व भी पीठासीन अधिकारियों पर होगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र पर मतदान अधिकारियों, मतदान अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था हेतु कुर्सी मेज, मतदान कक्ष एवं मतपेटी रखने की व्यवस्था, मतदाताओं के आने जाने आदि की व्यवस्थायें समयान्तर्गत कर ली जाये। नोटिस टांगने की व्यवस्था (अन्दर और बाहर दोनो) में मतदान केन्द्र के अन्तर्गत सम्मिलित मतदान क्षेत्र की विवरण सूची, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा गत अभिलिखित करने के ढंग विषयक निर्वाचकों के लिये अनुदेश की एक प्रति उपलब्ध रहे। अभ्यर्थी एवं निर्वाचक अभिकर्ता से पहचान पत्र एवं नियुक्ति पत्र की प्रमाणित प्रति की मांग पीठासीन अधिकारी कर सकता है। मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाता को मतदान हेतु इपिक अथवा कोई अन्य मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घराने द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी प्रमाण पत्र,मूलरूप में, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मूलरूप में आदि सम्मलित है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, राजकीय इण्टर कालेज के प्राचार्य राजकुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर मो0 अनीश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments