खबर का हुआ असर, महेश गंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतापगढ
24.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खबर का हुआ असर महेशगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के फतूहाबाद गांव निवासी एक दलित की बेटी को गांव के एक दबंग ने एक हफ्ते पहले बहला फुसलाकर उसे उसके घर से भगा ले गए थे किसी तरह से दबंगों के चंगुल से लड़की अपने घर पहुंची थी ,परिजनों ने जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की थी ,सोशल मीडिया में मामला काफी गरमाया और स्थानीय लोगों में इस घटना के प्रति लोगों में रोष व्याप्त था, घटना को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष महेश गंज अमित सिंह ने सभी पहलुओं की जांच की और अंत में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं ,थानाध्यक्ष महेशगंज की इस कार्यवाही से अराजक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है,निश्चित तौर पर इस कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के अभियानों को मजबूती मिलेगी।
Comments