चार लोगों के खिलाफ छेड़ छाड़ तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
06.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ तथा मारपीट का मुकदमा
प्रतापगढ़ जनपद के लाल गंज कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विवाहिता के साथ छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकत व घर में घुसकर मारपीट का केस दर्ज किया है। कोतवाली के मिसिरमऊ के सुरेश वर्मा की पत्नी गीता देवी ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती उन्तीस नवंबर को वह घर पर थी। इस बीच शाम छह बजे गांव के भोलानाथ तथा जगन्नाथ व सुभाष एक राय होकर आ धमके। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए पीड़िता के साथ छेडछाड़ की। पति व ननद ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उन्हे भी लाठी डंडे से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुभाष समेत चार के खिलाफ गम्भीर धाराओं में शनिवार की रात केस दर्ज किया है।
Comments