जश्ने ईद मिलादुन्नवी का जुलूस सकुशल संपन्न

प्रतापगढ
31.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जूलूस सकुशल हुआ सम्पन्न
नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी ।जिसमें नगर पंचायत की आवाम , वरिष्ठ नागरिक गण, तथा सभासद गण शामिल हुए , मोहम्मद साहब के जीवन के बारे में मौलाना रियाज अहमद ने लोगों को प्यारे नबी के जीवन और उनके अखलाक के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और लोगों को अमन शांति कायम रखने की अपील की और अल्लामा इकबाल के शायर- मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना , हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा ॥ से अपनी तकरीर को समाप्त कर लोगों में अमन प्रेम व कोरोना से निजात हेतु दुआएं मांगी और लोगों को कोविड से बचाव के बारे में आगाह किया। और नगर कोतवाल ,सी० ओ० सिटी , प्रतापगढ़ सिटी चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह को उनके सहयोग और सिपाहियों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का इस्तकबाल किया। तत्पश्चात चौकी इंचार्ज को शाल देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर बाग मिर्जा सभासद साजिद अली खान , कजियाना सभासद जफरूल हक , पूर्व प्रत्याशी जकी खान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल माजिद (नब्बन) , पूर्व सपा सभासद अमीरूल हक ,फ्रन्ट न्यूज पत्रकार मो० शाहिद, भीम आर्मी नगर अध्यक्ष मो० शहजाद , मौलाना सादिक साहब , एड्वोकेट मो० नफीस , नसीर अहमद , मो० जावेद, समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड से प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद तथा नगर पंचायत के सम्मानित एवं वरिष्ठ नागरिक गणों के साथ प्यारे बच्चों व मोहल्ले के लोग शामिल रहे।
Comments