सभी मतदेय स्थलों पर 05 दिसम्बर को विशेष कैम्प का होगा आयोजन--उप जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ
02.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सभी मतदेय स्थलों पर 05 दिसम्बर को विशेष कैम्प का होगा आयोजन-उप जिला निर्वाचन अधिकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया है कि अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 05 दिसम्बर 2020 दिन शनिवार को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन मानस से अनुरोध करते हुये कहा कि यदि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित न हो तो फार्म-6 भरकर यथा आयु, पता की प्रमाण पत्र आदि की छायाप्रति संलग्न कर निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करा सकते है तथा निर्वाचक नामावली में नाम संशोधन कराने हेतु फार्म-8 एवं निर्वाचक नामावली में नाम अपमार्जन हेतु फार्म-7 भरकर सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते है।
Comments