लोकपाल मनरेगा ने प्रतापगढ में किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

प्रतापगढ़
26.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोकपाल मनरेगा ने प्रतापगढ में किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
कल दिनांक 25.11.2020 को लोकपाल मनरेगा (प्रयागराज मण्डल) ओमप्रकाश सिंह प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड लक्षमण पुर में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे और ग्राम पंचायत रामपुर कल्ह्वारी और काछा में हुए मनरेगा कार्यों को देखा मनरेगा के अंतर्गत कार्यों में तालाब, मेड़बंदी और खडंजा कार्य को देखा निरीक्षण में कार्य की गुणवत्ता से असंतुष्ट नजर आए लोकपाल महोदय ने कार्य की गुणवत्ता सुधारने को कहा।
सभी कार्यों के फोटो ग्राफ लिए गए कार्यों पर साइन बोर्ड नहीं लगे थे, ब्लॉक में जनता को सूचना अथवा शिकायत के लिए लोकपाल मनरेगा का फ्लेक्सी बोर्ड भी नहीं लगा था जिससे लोकपाल महोदय नाराज दिखे, तकनीकी सहायक राजेंद्र मिश्रा को कार्यों में गुडवत्ता सुधारने को कहा गया।निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अनुपस्थित रहे जबकि तकनीकी सहायक शिव मूरत दुबे और राजेंद्र मिश्र, सहित सभी तकनीकी सहायक और सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे।कार्यों के अभिलेख लिए गए लोकपाल महोदय द्वारा कार्यों का मूल्यांकन करने के उपरांत शीघ्र ही शासन को रिपोर्ट भेजने को कहा गया।
Comments