जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सौजन्य से मृतकों के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता

प्रतापगढ
22.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सौजन्य से मृतकोंके परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता
आज कुण्डा के विधायक राजा भैया व गोपाल जी के सौजन्य से कुछ दिन पहले हुए भीषण दुर्घटना में जिरगा पुर, चौसा व हथिगवां के मृत परिवारों को 5000-5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की तरफ से गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई इस मौके पर विवेक सिंह प्रबंधक स्व०हिम्मत सिंह इन्टरकालेज डंडौली,प्रधान कनावा मंटू सिंह ,प्रधान चौसा आजाद सिंह,अतुल सिंह,सरद पांडेय करेटी,रोहित पांडेय कुंडा,रामअजोर यादव कुंडा,सांतोस जायसवाल पहाड़पुर बनोही,बब्बन सिंह, अल्ताफ अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Comments