पुलिस की सक्रियता से बदमाशो द्वारा लूट पाट जैसी घटना की कोशिश हुई नाकाम

प्रतापगढ
21.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस की सक्रियता से बदमाशों द्वारा लूटपाट जैसी घटना की कोशिश हुई नाकाम
प्रतापगढ़जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा, बस चालक व यात्रियों के साथ लूटपाट करने के नियत से बीच सड़क मे अपने चार पहिया वाहन को खड़ा कर व बस को रुकवाकर चालक तथा कन्डक्टर को पीटा । मामले की भनक लालगंज कोतवाली के तेजतर्रार दरोगा सचिन पटेल को लगा तो वे बस के पास पहुचे किन्तु पुलिस को आता देख बदमाश अपने गाड़ी से फरार हो गए जिससे बस चालक व कन्डक्टर समेत यात्रियों की बची जान और लूटपाट जैसी घटना हुई नाकाम ।हलांकि पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए रानीगंज कैथोला इंचार्ज सहित कोतवाली पुलिस को जानकारी दिया किन्तु बदमाश बैरियर तोड़ते हुए भागने मे हुए सफल ।
लेकिन इन सबके के बीच एस आई सचिन पटेल की सूझ - बूझ एंव ऐक्टिवटी के वजह से बची दो दर्जन से अधिक यात्रियों की जान व लूटपाट जैसी घटना भी हुई नाकाम । यात्रियों संग बस चालक व कन्डक्टर ने कहा धन्यवाद खाकी । आपने दरियादिली व निभाया फर्ज जिससे हो सकी हम लोगों की सुरक्षा ।मामला कोतवाली क्षेत्र के वर्मा नगर चौराहे के पास रात करीब नौ बजे के आस पास का ।
Comments