भूमिधरी जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में दबंगो ने किया महिलाओं की पिटाई

प्रतापगढ
25.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भूमि धरी जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में दबंगो ने किया महिलाओं की पिटाई
प्रतापगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र कंधई के अंतर्गत प्रेमधर पट्टी गांव की घटना है। आज सुबह 6:00 बजे गांव के ही उमानाथ दुबे पुत्र देवधर दुबे व आशुतोष दुबे पुत्र उमा नाथ दुबे गांव की विजयलक्ष्मी पत्नी रामकुमार की भूमि धरी भूमि जिसमें वर्तमान समय में घर बना कर विजयलक्ष्मी पूरे परिवार के साथ रहती है। उपरोक्त लोग फावड़ा और डंडे लेकर के मेड काटने लगे । विजयलक्ष्मी वह एक अन्य महिला घर की रोकने का प्रयास किया तो, थप्पड़ ,और डंडों से जमकर की पिटाई ,भुक्तभोगी महिला द्वारा कंधई थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
Comments