पाँच लोगों के खिलाफ बलवा तथा तोड़ फोड़ का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
05.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पांच लोगों के खिलाफ बलवा तथा तोडफोड का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने बैरीकेटिंग तोडने के विवाद मे हुई मारपीट को लेकर पांच आरोपियो के खिलाफ बलवा तथा मारपीट व तोडफोड एवं जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के कोडरा मादूपुर निवासी शिवप्रताप सिंह ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती आठ नवंबर को दिन मे साढे ग्यारह बजे गांव के रामशिरोमणि, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, चोखा, राजकुमार ने कुल्हाडी तथा लाठी डंडे से लैस होकर उसकी बैरीकेटिंग तोड दिया। विरोध करने पर आरोपियो ने पीडित को लाठी डंडे से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात राजकुमार समेत पांच के खिलाफ कई गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है।
Comments