प्रतापगढ़ में नियुक्ति प्रयागराज में ससुराल

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में नियुक्ति, प्रयागराज में ससुराल !
प्रतापगढ जनपद के विहार विकास क्षेत्र के विकरा गांव में शासनादेश की उड़ रही धज्जियां।विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के तौर पर तैनात अनीता शादी के वर्षों बाद भी मायके में कर रही हैं कागज़ पर कार्य । सूत्रों व चर्चाओं पर गौर करें तो आंगनवाड़ी कार्यकत्री अधिकांश समय अपने ससुराल प्रयागराज में बिताती हैं। जिससे गांव के लोगों को होती है असुविधा, किन्तु ग्रामीण करें तो करें क्या ! सूत्र बताते हैं कि मायके पक्ष के लोगों के रसूख के चलते कार्यकत्री का विरोध करने से डरते हैं स्थानीय लोग ।जबकि शादी के बाद दूसरे ग्राम सभा या जनपद में रहने के पश्चात दूसरे गांव में नहीं किया जा सकता है कार्य ,क्योंकि यह नियम विरुद्ध है । जानकारों का मानना है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री का पद गरीब जरुरतमन्द एंव पात्र को दिया जाता है किन्तु यहां कुछ उल्टा ही है । हलांकि मामले की निष्पक्ष जांच हो तो मामला साफ हो सकता है ।
Comments