प्रेस क्लब प्रतापगढ़ द्वारा पुलिस उप महानिदेशक को किया गया सम्मानित

प्रतापगढ
08.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेस क्लब प्रतापगढ द्वारा पुलिस उप महानिदेशक को किया आ सम्मानित
कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस उप महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के द्वारा कोरोना व़ॉरियर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आईपीएस प्रेम प्रकाश ने कोरोना काल में अपनी ड्युटी को पूरा करते हुए परेशान लोगों की हर संभव मदद की। पुलिस उप महानिदेशक प्रयागराज जोन ने कोरोना काल में अपने कार्यालय से खाना बनवाकर जरूरत मंद लोगों में बांटा किया करते थे। आईपीएस प्रेम प्रकाश ने ल़ॉकलाउन के दौरान लोगों की सेवा करने में दिन-रात लगे रहे। प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने आज पुलिस पुलिस उप महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश से मिल कर उन्हें कोरोना वॉरियर प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष आशीष कुमार गौतम, महासचिव मोहम्द शरीफ खां, संगठन मंत्री दीपेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष हरीलाल विश्वकर्मा और सचिव गणेश प्रसाद शुक्ल उपस्थित रहे।
Comments