ब्लाक बिहार एवं पट्टी में नवीन शीतगृह निर्माण हेतु उद्योगपति/कृषक अनुदान का उठायें लाभ

प्रतापगढ
23.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ब्लाक बिहार एवं पट्टी में नवीन शीतगृह निर्माण हेतु उद्योगपति/कृषक अनुदान का उठाये लाभ
जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद प्रतापगढ़ में कृषकों के आलू, सब्जियों एवं फलों के उत्पाद को तुड़ाई उपरान्त होने वाली क्षतियों से बचाव एवं मूल्य वर्धन हेतु विकास खण्ड बिहार एवं पट्टी में नवीन शीतगृह निर्माण हेतु इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा अनुमन्य है। इच्छुक उद्योगपति/कृषक नवीन शीतगृह निर्माण हेतु अपना प्रस्ताव कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी को प्रस्तुत करें, जबकि जनपद के अन्य विकास खण्डों में इकाई लागत का 35 प्रतिशत ही अनुदान अनुमन्य है।
Comments