राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री सेवा से लूट का प्रयास, पुलिस देख भाग निकले बदमाश

प्रतापगढ
21.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री सेवा से लूट का प्रयास , पुलिस देख भाग निकले बदमाश
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली में नेशनल हाइवे पर घने कोहरे का लाभ उठाकर बदमाशो ने यात्री सेवा को लूटने का प्रयास किया। हालांकि यात्री सेवा मे लूट के प्रयास को लेकर कोई पुष्टि नही हुई है। खुद खाकी के द्वारा ही घटना मे जाबांजी की हवा तैरता दिखा। संयोग अच्छा रहा कि ठीक समय पर गश्त पर निकली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस को अचानक ठहरा देख पुलिस वाहन रूका तो बदमाश बस से उतर कर भाग निकले। सूत्रों के मुताबिक लालगंज कोतवाली के वर्मा नगर से खजुरी के बीच रविवार की रात लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर घने कोहरे मे एक बस के सामने बदमाश चारपहिया वाहन लगाकर उसे रोक लिया। बदमाश बस मे बैठे आधा दर्जन यात्रियो से लूटपाट की फिराक मे चालक तथा परिचालक से अभ्रदता करने लगे। यह नजारा देख बस मे सवार यात्री सहम गये। इसी समय कोतवाली के एक दरोगा गश्त पर पुलिस टीम के साथ निकले थे। पुलिस टीम ने बस को अचानक हाइवे पर रूका देख अपना वाहन रोक लिया। पुलिस को देख बदमाश बस छोडकर भाग निकले। पुलिस ने बदमाशो का पीछा भी किया किंतु कोहरे का लाभ उठाकर वह रायबरेली की ओर भाग निकले। दरोगा की सूचना पर रानीगंज कैथौला चौकी के सामने बैरियर पर भी पुलिस ने बदमाशो को रोकने का प्रयास किया किंतु बदमाश बैरियर को धता बता भाग निकले। इस बाबत हालांकि कोई तहरीर यात्री सेवा के चालक अथवा परिचालक की ओर से नही दी गई। जबकि घटना को लेकर कोतवाल संजय यादव का कहना है कि कोहरे मे प्रायः वाहन एक दूसरे से हल्का टकरा जाया करते है, इस पर विवाद हो सकता है। लूट के प्रयास जैसी कोई घटना घटित नही हुई है। जबकि गश्त पर निकले दरोगा खुद सोशल मीडिया से लेकर क्षेत्र मे अपनी वाहवाही का सोमवार को दिन भर ढ़िढोरा पीटते दिखे।
Comments