क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का अभियोग

प्रतापगढ
27.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का अभियोग
प्रतापगढ़ जनपद क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट तथा दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। प्रतापरूद्रपुर निवासी ओमप्रकाश मौर्या ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती उन्नीस दिसम्बर को सायं साढ़े पांच बजे गांव के सामुदायिक शौचालय पर कुछ लोग मौजूद थे। इसी बीच गांव के अखंड प्रताप सिंह, अशोक सिंह तथा अभय सिंह व अजय प्रताप सिंह ने अचानक गांव के रामसूरत कोरी को लाठी डंडे तथा हाॅकी से मारने पीटने लगे। आरोपियों ने तमंचा निकालकर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए दहशत का माहौल भी बना दिया। मारपीट में आरोपियों ने वहां मौजूद पवन के दाहिने हाथ को भी जख्मी कर दिया। पीड़ित ने सीओ जगमोहन से मिलकर आपबीती सुनाई। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को आरोपी अजय प्रताप सिंह समेत चार के खिलाफ दलित उत्पीड़न तथा मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है।
Comments