14 जुआरी गिरफ्तार, तास के 52 पत्ते, 13 मोटरसाइकिल, 13 मोबाइल फोन व 84,560/- रुपये बरामद

प्रतापगढ
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
14 जुआरी गिरफ्तार, ताश के 52 पत्ते, 13 मोटर साइकिल, 13 मोबाइल फोन व 84,560/- रुपये बरामद
कल दिनांक 03.12.2020 को स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 प्रमोद कुमार मय टीम व थाना पट्टी से उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के कल दिनांक 03.12.2020 को स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 प्रमोद कुमार मय टीम व थाना पट्टी से उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के रामगंज बाजार कब्रिस्तान के पास से 14 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गये। अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 13 मोबाइल फोन, कुल 84,560/- रुपये व 13 मोटर साइकिल बरामद किया गया। मौके से बरामद 13 मोटर साइकिलों को कागजात न दिखा पाने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 356/20 घारा 13 जुआ अधिनियम व 188, 269 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त---1. शमी अख्तर पुत्र इरफान राइन नि. ग्राम रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।2. नीरज कुमार बिन्द पुत्र जगदीश राम नि. भलुवाहीं थाना बदलापुर जौनपुर।3. शिवम सिंह पुत्र कैलाश नाथ नि. सिंहौली थाना चाँदा सुल्तानपुर। 4. फुलेन सिंह पुत्र अशोक कुमार नि. मानापुर थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ।5. श्रीनारायण शुक्ला पुत्र शोभनाथ नि. रामपुर दुबैर थाना करौदीकला सुल्तानपुर।6. पंकज कुमार पुत्र देवीप्रसाद नि. रामगंज थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़।7. जयप्रकाश गुप्ता पुत्र गिरधरलाल नि. पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहा जौनपुर।8. गंगेश्वर पाण्डेय पुत्र निर्मल पाण्डेय नि. खेतासराय थाना खेतासराय जौनपुर।9. विमलेन्द्र शुक्ला पुत्र रमाशंकर शुक्ला नि. कोईरीपुर थाना चाँदा सुल्तानपुर।10. अशोक यादव पुत्र भगौती यादव नि. गोपालपुर थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ।11. बृजेश कुमार पुत्र सुधाकर नि. रामगंज थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़।12. हिलाल पुत्र सुबई राईन नि. रामनगर कोईरीपुर थाना चाँदा सुल्तानपुर।13. राकेश कुमार जायसवाल पुत्र राधेश्याम नि. रामगंज थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ।14. ठाकुर प्रसाद जायसवाल पुत्र श्रीनाथ नि. सिंहौली थाना चाँदा सुल्तानपुर।फरार/प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-1. राहुल गुप्ता पुत्र गिरिजाशंकर नि0 रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।2. अजीत अग्रहरि पुत्र अज्ञात नि0 कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर।
Comments