कलश यात्रा में सम्मिलित हुए विधायक, श्रद्धालुओं ने किया सम्मान

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कलश यात्रा में सम्मिलित हुए विधायक, श्रद्धालुओं ने किया सम्मान
प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर क्षेत्र के देवली गांव मे धार्मिक आयोजन को लेकर विधायक ने ग्रामीणों को गमछा प्रदान कर सम्मानित किया। गांव मे गुरूवार को निकली कलश यात्रा मे क्षेत्रीय विधायक डा. आरके वर्मा बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुये। विधायक ने कार्यक्रम मे शामिल बड़ी संख्या मे श्रद्धालु महिलाओ व भक्तों को आयोजन समिति की ओर से सुख व शांति के प्रतीक गमछे प्रदान किये। कार्यक्रम का संयोजन प्रधान मनोज सिंह ने किया। इस मौके पर बीडीसी जयसिंह, सतीश सिंह, रामा पाण्डेय, माता प्रसाद शुक्ल, मनोज रावत, आरिफ खॉन, इमामुददीन, कुंवर बहादुर आदि रहे। कार्यक्रम मे सामुदायिक सौहार्द का वातावरण भी देख विधायक ने आयोजन की सराहना भी की।
Comments