तालाब की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, उप जिलाधिकारी से हुई शिकाय

प्रतापगढ
06.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तालाब की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, उप जिलाधिकारी से हुई शिकायत
तालाबी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने कडा आक्रोश जताया है। ग्रामीणो का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से अतिक्रमणी तालाबी जमीन पर लगातार अवैध कब्जा कर रहे है।
जिपंस शिवबहादुर सरोज की अगुवाई मे अगई गांव के ग्रामीणो ने एसडीएम को दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि लेखपाल की मिलीभगत से तालाबी अराजी पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेखपाल को फोन मिलाने पर कोई जबाब नही मिला करता है।
आरोप है कि दो महीने पूर्व भी लेखपाल की सह पर तालाबी अराजी की जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा चुका है। एसडीएम राम नारायण ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये है। इस मौके पर राजमणि, पृथ्वीराज, छोटेलाल आदि रहे।
Comments