जिला सेवायोजन कार्यालय में 22 दिसम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन

प्रतापगढ
18.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला सेवायोजन कार्यालय में 22 दिसम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन,
जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद कम्पनी के द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। 18 से 30 वर्ष की आयु के ऐसे बेरोजगार युवक जिन्होने इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा स्नातक में अध्ययनरत हो प्रतिभाग कर सकते है। मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिये अभ्यर्थी को सर्वप्रथम सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपनी समस्त शैक्षिक योग्यताओं का पंजीकरण कराना होगा, पंजीकरण के उपरान्त प्राप्त यूजर आई0डी0 व पासवर्ड से पुनः लॉगिन कर कम्पनी में आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से पंजीकृत अभ्यर्थी को भी प्रतिभाग करने हेतु कम्पनी में आनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर द्वारा दी गयी है।
Comments