सेवानिवृत प्रधानाध्यापक की हुई मौत, शिक्षकों में शोक की लहर

प्रतापगढ
20.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की हुई मौत,शिक्षको में शोक की लहर
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के पवासी बाग का पुरवा गॉव निवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कालिका प्रसाद पांडेय का आज बीमारी के चलते निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर फैल गई। स्वर्गीय पांडेय के निधन पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील शुक्ला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मानवेंद्र द्विवेदी व शिक्षक नेता आशुतोष गुप्त शिक्षक नेता बनवारी लाल द्विवेदी शशिकान्त मिश्र ,प्रेमचंद यादव,प्रधान दिनेश जायसवाल,राजीव सिंह मनोज मिश्रा, राजेश यादव, राजन यादव शिक्षक नेता शिवराम मिश्रा आदि शिक्षकों ने गहरा दुख जताया है। अंतिम संस्कार आज दोपहर में श्रृंगवेरपुर घाट पर होगाl भाजपा के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रहे वरिष्ठ पत्रकार उमेश पांडेय ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्री पांडेय को शिक्षा जगत का पुरोधा बताया और अपने शोक संदेश में कहा है उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई संभव नहीं है इस महान दुख को सहने करने की ईश्वर उनके परिवार जनों को क्षमता प्रदान करे।
Comments