मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेन्सिग एवं मास्क का शत प्रतिशत किया जाये अनुपालन--जिलाधिकारी

प्रतापगढ
29.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का शत प्रतिशत किया जाये अनुपालन-जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के मतदान दिनांक 01 दिसम्बर को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने मतदान केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज, तहसील सदर एवं विकास खण्ड सदर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन हेतु 02 गज की दूरी पर गोले बनाये जाये, मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये तथा मतदान केन्द्रों पर जो भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये वह फेस कवर/मास्क का प्रयोग करें इस पर विशेष निगरानी रखी जाये, कोई भी मतदाता बगैर मास्क के मतदान केन्द्र पर प्रवेश न करने पाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण कर ली जाये जिससे मतदान को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सभी पार्टियॉ राजकीय इण्टर कालेज से 30 नवम्बर को दोपहर 12 बजे रवाना होंगी। मतदान केन्द्र विकास खण्ड सदर में लखनऊ खण्ड स्नातक के निर्वाचन हेतु कक्ष संख्या-01, 02 एवं 03 तथा शिक्षक हेतु कक्ष संख्या-04 को बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार स्नातक के निर्वाचन हेतु राजकीय इण्टर कालेज मीटिंग हाल एवं शिक्षक हेतु राजकीय इण्टर कालेज कक्ष संख्या-02 बूथ बनाया गया है। तहसीलदार सदर में स्नातक के निर्वाचन हेतु कार्यालय न्यायालय नायब तहसीलदार गड़वारा एवं शिक्षक के निर्वाचन हेतु न्यायालय नायब तहसीलदार गड़वारा कक्ष संख्या-02 को बूथ बनाया गया है।
Comments