प्रतापगढ में एक बार फिर सामने आई को मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ
05.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में एक बार फिर सामने आई मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर
उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग तकरीबन तीन घन्टे से बैंक की चौखट पर लेटा रहा। बुजुर्ग के साथ में आए परिजन घन्टों तक सबसे मिन्नते करते रहे लेकीन फिर भी किसी को तरस नहीं आया। बुजुर्ग ने बताया कि बैंक कर्मचारी पहले नेटवर्क और कैश न होने का रोना रोते रहे।
लेकिन नेटवर्क एवं कैश की किल्लत दूर होने के बाद में भी उनको सीनियर सिटिजन का ख्याल नहीं आया।
जिसके बाद बुजुर्ग बैंक के बाहर सीढ़ियों पर लेटा रहा। दरअसल मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये तस्वीर लालगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की हैं... जहां एक बुजुर्ग अपने पोते के साथ इलाज के लिए पैसे निकालने आया था।
लेकिन बैंक कर्मियों की संवेदन हीनता के कारण बैंक के बाहर सीढ़ियों पर लेटने को मजबूर होना पड़ा। बैंक के बाहर सीढ़ियों पर लेटा बुजुर्ग रायपुर तियाईं का निवासी है जिसका नाम शोभई बताया जा रहा है औऱ दिल्ली के नेहरु पार्क मे माली-गीरी करके कुछ वर्षों पूर्व से अपने घर का खर्च चला रहा है।
Comments