शिक्षक ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की पेश किया मिसाल अपने पैसे से कराया मजार का जीर्णोद्धार

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षक ने हिन्दू मुस्लिम एकता की पेश किया मिसाल,अपने पैसे से कराया मजार का जीर्णोद्धार
प्रतापगढ जनपद के एक शिक्षक ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश किया।बताया गया है कि मॉडर्न प्राइमरी स्कूल रानीगंज के सहायक अध्यापक विपिन कुमार जयसवाल ने टेऊंगा मेला के पास बाबा साहब की मजार जो लगभग टूट गई थी उसको पुनः बनाने का उठाया जिम्मा। बाउंड्री वॉल, टाइल्स, और गेट का अपने व्यक्तिगत खर्च से किया निर्माण अपने फोटो खींचने से किया मना। कहा ये काम हम अपना प्रचार करने के लिए नहीं कर रहे है। ये काम मै श्रद्धा से कर रहे हैं, क्या मन्दिर क्या मजार जहा जरूरत पड़ी हम अपनी क्षमता के अनुसार जरूर मदद करेंगे।ऐसे लोग आज भी इस तरह धरती पर हैं जो बिना प्रचार के अपना नाम रोशन कर रहे हैं।उक्त शिक्षक के कृत्य की चहुँ ओर प्रशंसा हो रही है।
Comments