ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, साथी गम्भीर

प्रतापगढ
28.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, साथी गम्भीर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर में पैट्रोल पंप के पास सुधीर पांडेय 40 पुत्र राधाकांत पान्डेय निवासी जरदारी, पट्टी, दिलीपपुर, प्रतापगढ़ अंकित द्विवेदी 32 निवासी प्रतापगढ़ शहर के दोनों हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय लालगंज मे अध्यापक के पद पर कार्यरत थे दोनों एक ही मोटरसाइकिल से विद्यालय से प्रतापगढ़ अपने घर की तरफ चले। रास्ते में सगरा सुंदरपुर पेट्रोल पंप के पास लालगंज की तरफ से ही आ रही एक ट्रक ने जो ओ भी प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी पीछे से धक्का मार दिया जिससे सुधीर पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई उसके साथ अंकित पांडे जो गाड़ी चला रहा था उसको गंभीर चोटें आई वहां के लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से लालगंज हॉस्पिटल भेजा गया जहां उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया उसकी भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
Comments