युवक की पिटाई व सरहंगई करने वाले 08 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ
17.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवक की पिटाई व सरहंगई करने वाले 08 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में दर्ज हुआ मुकदमा
युवक की पिटाई व बलवा करने के आरोप मे आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। लालगंज कोतवाली के शिवबोझ पूरे धनई निवासी अनुज शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला का आरोप है कि मंगलवार की रात जेठवारा थाना क्षेत्र के पतुलकी निवासी मोनू यादव, रवि यादव ने अपने साथी शिवबोझ निवासी विनोद शुक्ला, राघवेंद्र शुक्ला, मुरलीधर शुक्ला व जीतेन्द्र यादव तथा जेठवारा के काछा निवासी उमेश यादव व धीरेन्द्र गुप्ता के साथ उसे जमकर मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियो ने लाइसेंसी राइफल की बट से उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित की शिकायत पर मोनू यादव समेत आठ आरेापियो के खिलाफ बलवा, मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है।
Comments