लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रतापगढ
26.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न
लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुआ जिसमें 300 मतदान कार्मिक सम्मिलित हुये। इस प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा कमरों में कुशलतापूर्वक पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों से प्रश्न भी पूछे गये और उनसे सही उत्तर भी प्राप्त किये गये, साथ ही उनकी निर्वाचन सम्बन्धी शंकाओं का समाधान भी किया गया। मतदान कार्मिको ंको प्रशिक्षण में बैलेट बॉक्स को सही प्रकार से खोलना एवं बंद करना सिखाया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण परिपत्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कमरों में मतदान कार्मिकों एवं मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बातें की और उनसे प्रश्न भी पूछा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज राजकुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर मोहम्मद अनीस विशेष आदि उपस्थित रहे।
Comments