क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पांच दर्जन से अधिक वाहनों का हुआ चालान, क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पांच दर्जन से अधिक वाहनों का हुआ चालान, क्षेत्र में मचा हडकंप
साल के आखिरी दिन पुलिस ने शांति और व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत लालगंज समेत विभिन्न थाना क्षेत्रो मे सीओ के निर्देशन मे सरसठ वाहनो का चालान किया गया। वहीं सीओ की अगुवाई मे नगर मे शांति और व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पैदल मार्च भी किया। सीओ जगमोहन यादव ने लालगंज कोतवाली क्षेत्र मे सार्वजनिक संस्थानों के सामने फोर्स के साथ खुद वाहनो की चेकिंग करायी। इसके तहत सीओ ने बीस वाहनो का चालान कराया। वहीं कोतवाल संजय यादव ने भी पुलिस टीम के साथ बाइस वाहनो का चालान किया। इसी तरह सांगीपुर मे एसओ सतीश कुमार की अगुवाई मे अभियान के तहत पन्द्रह वाहनो का चालान हुआ। उदयपुर मे दस वाहन पुलिस की चालानी कार्रवाई की जद मे आये। गुरूवार को अचानक पुलिस की चालानी कार्रवाई देख दोपहिया वाहनो के सवारो मे अफरातफरी का माहौल देखा गया। देर शाम तक चौक पर हडकंप का माहौल भी दिखा। सीओ जगमोहन ने सभी थानाध्यक्षों को नये साल की धमाल पर कडी नजर रखने की हिदायत भी दी है। सीओ ने लगातार भ्रमण के तहत नव वर्ष के कार्यक्रमों मे कोविड प्रोटोकाल को भी सख्ती से अमल मे लाये जाने को लेकर मातहतो को आगाह किया है।
Comments