एसपी के आदेश पर पुलिस ने लिखा दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
17.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एसपी के आदेश पर पुलिस ने लिखा दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा
एसपी के आदेश पर दर्जन भर आरेापियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। लालगंज कोतवाली के खानापटटी पूरे नेवाज खां निवासी रामेश्वर प्रसाद यादव का आरोप है कि बीती बारह नवंबर को गांव के माता प्रसाद, शिवकरन, सुनील, रामदीन, सुनीता देवी, कलावती व रामकरन की पत्नी समेत चार अज्ञात लोगों ने जमीनी विवाद मे उसे मारापीटा। आरोपियो ने घर मे घुसकर पिटाई करने के साथ ही अंदर रहे सामानो को क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुई पिटाई से पीडित मरणासन्न होकर अचेत हो गया। कोतवाली पुलिस के कार्रवाई नही करने पर पीडित ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की। इस पर एसपी ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फरमान सुनाया। एसपी के आदेश पर गुरूवार को माता प्रसाद समेत सभी आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास, घर मे घुसकर मारपीट व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल संजय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments