खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
10.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खाद्यान्न वितरण मे कालाबाजारी को लेकर पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर खाद्यान्न लाइसेंसधारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम का पुलिस ने केस दर्ज किया है। लालगंज तहसील के भदारीकला गांव मे सरकारी खाद्यान्न की दुकान के लाइसेंसधारी के खिलाफ अनियमितता की ग्रामीणो ने शिकायत की थी। पूर्ति निरीक्षक राजसिंह यादव ने जांच किया तो छः नवंबर को निरीक्षण के दौरान दुकान पर इक्तीस बोरी गेहूं तथा बत्तीस बोरी चावल अत्यधिक पाया गया। कोटेदार पर आरोप है कि पात्र कार्डधारकों को सरकारी खाद्यान्न न देकर कालाबाजारी की गई। तहरीर के आधार पर आरोपी कोटेदार श्यामलाल के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज किया है।
कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से सोमवार को सरकारी खाद्यान्न की दुकानों पर हडकंप का माहौल दिखा।
Comments