गोपाल जी ने किया बकुलाही नदी पर बने पुल का उदघाटन

प्रतापगढ
03.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गोपाल जी ने किया बकुलाही नदी पर पुल का उदघाटन
प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लॉक के देवरपट्टी के फूलपुर से रामगढ़ बनोही जाने वाले मार्ग एवं सिया का कोयरानी लाल का पुरवा में बने पुल का उदघाटन एम एल सी गोपाल जी के करकमलों द्वारा किया गया।इस मौके पर पूर्व सांसद कौशाम्बी शैलेन्द्र कुमार ,जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक बाबागंज विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, ब्लॉक प्रमुख अनुभव यादव, जिलापंचायत सदस्य डब्बू सिंह उर्फ प्रफुल्ल सिंह साथ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता ने जोर शोर से उदघाटन में पहुँच कर आयोजन को सफल बनाया।
Comments