मुख्य विकास अधिकारी की कार्यवाही से ब्लॉक कर्मियों में रोष

प्रतापगढ
31.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्य विकास अधिकारी की कार्यवाही से ब्लाक कर्मियों में रोष।
प्रतापगढ के उच्च अधिकारियो पर राजनीतिक दबाब किस तरह हावी है यह मुख्य विकास अधिकारी के बिहारब्लाक के मलावा छजईपुर ग्रामसभा मे जांच के दौरान दिखा जहा मुख्य विकास अधिकारी ने जांच पड़ताल मलावा छजईपुर ग्रामसभा की किया लेकिन बिना शिकायत व जाच के बिकरा ग्रामसभा के भारतीय सेना से बहुत ही योग्यता पूर्वक ईमानदारी से सेवानिवृत्ति होकर ग्रामविकास अधिकारी की नियुक्ति पाने पर बिकरा का चार्ज लिए दो माह ही हुआ उन्हें राजनीतिक दबाब के कारण मुख्य विकास अधिकारी ने बिकरा से हटा दिया व ऐक और सेक्रेटरी राजेश सरोज जो बीमार होने के कारण छुट्टी पर है उसके मिले ग्रामसभा को अन्य सेक्रेटरी को दे दिया जिस कारण भी बिहारब्लाक के कर्मचारियों मे रोष ब्यक्त हो गया है उनका कहना है कि राजनीतिक दबाब के कारण हम लोग जब कार्य सही से कर रहे है तो हमारा इस तरह शोषण क्यू हो रहा आजतक हम लोगो पर इतना दबाब कभी नही रहा
Comments