अधिकारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाने का दिया निर्देश

प्रतापगढ
29.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिकारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाने का दिया निर्देश
प्रतापगढ जनपद के पट्टी व मंगरौरा ब्लॉक सभागार में बुधवार को पट्टी, आसपुर देवसरा तथा मंगरौरा विकासखंड के बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण में लगे कर्मचारियों को काम में तेजी का निर्देश दिया गया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर एक अक्तूबर से मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण शुरू हुआ है। इसके तहत बीएलओ घर घर जाकर गणना व सर्वेक्षण के काम में लगे हैं। 12 नवंबर तक पुनरीक्षण का काम पूरा किया जाना है। 29 दिसंबर 2020 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन का निर्देश दिया गया है। बुधवार को बैठक के दौरान अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बीएलओ व पर्यवेक्षकों को बचे हुए समय में रुचि लेकर शत प्रतिशत मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार राज कपूर, बीडीओ पट्टी ओमप्रकाश मिश्र, बीडीओ मंगरौरा निशा तिवारी आदि मौजूद रहे।
Comments