उदय शंकर दुबे बनें व्यापार मंडल चुनाव के जिला प्रभारी

प्रतापगढ
10.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उदयशंकर दुबे बनें व्यापार मण्डल चुनाव के जिला प्रभारी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जनपदीय कार्यकारिणी समेत विभिन्न बाजारो मे गठित हुई आठ कमेटियो के चुनाव के लिए उदयशंकर दुबे उर्फ झल्लर को संगठन की ओर से चुनाव प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र की ओर से जारी विज्ञप्ति मे लालगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री द्विवेदी को यह जिम्मेदारी दी गई है। उदयशंकर दुबे ने बताया कि संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उन्होनें तैयारी शुरू कर दी है। जनवरी माह से जिले मे गठित इकाईयो का चुनाव प्रारम्भ कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य बाजारो मे भी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का गठन करते हुए चुनाव कराया जाएगा।
Comments